बाढडा में चल रहे धरने को कृषि मंत्री ने कराया समाप्त, 2 दिसबंर को होगा जनमत संग्रह
punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2022 - 05:45 PM (IST)

बाढड़ा(नरेन्द्र मन्दोला): नगरपालिका को भंग करके पंचायत बनाने की मांग को लेकर 73 दिन से चल रहे ग्रामीणों के धरने को कृषि मंत्री जेपी दलाल ने समाप्त करवाया। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि 2 दिसंबर को जनमत संग्रह करवाया जाएगा। ग्रामीणों ने जनमत संग्रह के बाद अपने धरनों को खत्म किया और जेपी दलाल का आभार व्यक्त किया।
कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों ने लिए डीएपी की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्दी ही बाढडा में बिजली का बड़ा ट्रांसफार्मर वर्क आर्डर हो चुके हैं। कृषि मंत्री ने मुआवजे में गड़बड़ी को लेकर अधिकारियों से ठीक करने के किए निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसान बागवानी की तरफ ध्यान दें और इस क्षेत्र को इसका हब बनाने के लिए हमारी कोशिश है, जिससे किसान खुशहाल होंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)