जलापूर्ति में लापरवाही करने वाले जेई को कृषि मंत्री ने किया निलंबित

punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 08:20 PM (IST)

चण्डीगढ़(धरणी): हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंंता दलबीर सिंह को गलत जानकारी देने व गांव में जलापूर्ति की स्थिति को लेकर अधिकारियों को गुमराह करने के लिए निलंबित कर दिया।

कृषि मंत्री आज झज्जर में लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में सिंचाई व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में जलापूर्ति की समस्या के स्थाई समाधान को लेकर चर्चा कर रहे थे। कृषि मंत्री ने बताया कि गांव कासनी के ग्रामीणों उनसे मिले थे। उनकी समस्या पर जब जवाब तलब किया गया तो जेई की ओर से रखी गई जानकारी संतोषजनक नहीं पाई गई। ग्रामीणों की परेशानी पर लापरवाही के चलते जेई को निलंबित कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static