Ambala: दीपेंद्र हुड्डा ने किया बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा, बोले- किसानों के नुकसान की भरपाई तुरंत हो...

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 09:28 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला में बीते दिनों बारिश व पहाड़ों से नदियों के रास्ते आए पानी ने काफी नुकसान पहुंचाया है। आज सांसद दीपेंद्र हुड्डा अम्बाला में बरसात से सभी इलाकों में हुए नुकसान के हालातों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ अंबाला सांसद वरुण चौधरी व अंबाला शहर से विधायक निर्मल सिंह भी मौजूद रहे। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लोगों से बरसात के हालातों पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि अभी भी कई जगह जलभराव है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मीडिया से हालातों पर बातचीत कर सरकार की मंशा पर भी काफी सवाल उठाए। 

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पानी निकासी के लिए कोई प्रबन्ध नहीं किया गया। अंबाला में आज से 2 साल पहले भी ऐसी ही स्थिति थी। यहां कोई नई ड्रेन नहीं बनाई गई, जिस कारण नदियों का पानी ओवरफ्लो होकर खेतों और गांवों की तरफ जा रहा है। जिस कारण आधे से ज्यादा गांवों में जलभराव की स्थिति है। सरकार को तुरंत ऐसे सभी इलाकों में राहत के कार्य शुरू कर देने चाहिए।

हुड्डा ने कहा कि दादुपुर नलवी नहर को भी बंद कर दिया गया। इस बरसात से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। सरकार को जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा देने का काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों के नुकसान की भरपाई तुरंत होनी चाहिए, क्योंकि किसानों का इस सीजन के साथ-साथ अगला सीजन भी खत्म हो गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static