Ambala: नारायणगढ़ में किसानों ने टोल कराया फ्री, प्रदर्शन कर रखी ये मांग
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 07:03 PM (IST)

अंबाला (अंशुल) : नारायणगढ़ के बनोंदी टोल प्लाजा पर किसानों ने आज विरोध प्रदर्शन करते हुए टोल फ्री करा दिया। किसानों की मुख्य मांग है कि टोल प्लाजा के नज़दीकी गांवों के निवासियों को टोल से छूट दी जाए और जो किसान पदाधिकारी हैं उन्हें भी टोल फ्री किया जाए।
इस मौके पर किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि NHAI ने गलत तरीके से यह टोल लगवाया है। उनका कहना है कि वर्तमान में केवल 12 से 15 किलोमीटर तक ही हाईवे का काम पूरा हुआ है, लेकिन टोल की वसूली 33 किलोमीटर की दूरी के हिसाब से की जा रही है, जो पूरी तरह से गलत है।
रवि आजाद ने साफ कहा कि जब तक किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता, तब तक इस तरह का विरोध जारी रहेगा। किसानों का कहना है कि टोल प्लाजा के नज़दीकी गाँवों के निवासियों को टोल से छूट दी जाए और जो किसान पदाधिकारी हैं उन्हें भी टोल फ्री किया जाए।