अंबाला पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, नशे की 696 गोलियां बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 07:42 PM (IST)

अंबाला(अमन): शहर की पुलिस ने नशे की कैप्सूल बेचने वाले एक शक्स को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके कब्जे से 696 कैप्सूल बरामद हुए है। पुलिस आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के साथ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। उसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।
बता दें कि हरियाणा में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस पूरी तरह से सख्त हो गई है। साथ ही जगह-जगह पर नाके लगाकर चेकिंग और छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में अंबाला पुलिस ने बड़ी कामयाबी मिली है। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर नशे का कैप्सूल बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जांच-पड़ताल किया गया तो उसके कब्जे से कैप्सूल बरामद हुए। इस मामले की जानकारी देते हुए एएसपी दीपक ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ की जाएगी। ताकी मामले का पूरी तरह से खुलासा हो सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)