अंबाला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 4 राज्यों के वांटेड अपराधी को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2023 - 04:49 PM (IST)
अंबाला(अमन): शहर की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। 4 राज्यों के वांटेड अपराधी डेविड लाहौरिया को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके कब्जे से 1 देसी पिस्टल बरामद हुई है। उसे कोर्ट में पेश कर 3 दिन की रिमांड पर लिया जाएगा।
बता दें कि डेविड काफी लंबे समय फरार चल रहा था। उसकी तलाश हरियाणा, पंजाब, हिमाचल व राजस्थान पुलिस कर रही थी। वहीं अंबाला पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी अंबाला दीपक ने बताया कि उसे भगोड़ा घोषित किया गया और इनाम भी रखा गया था। उस पर कई संगीन मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)