मोटरसाइकिल से शाह की रैली में जाएंगे मंत्री-विधायक, रूट प्लान हो रहा तैयार

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2018 - 12:02 PM (IST)

चंडीगढ़ (पांडेय): भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जींद रैली में प्रदेश के सभी मंत्री-विधायक अपनी गाड़ी के बजाय मोटरसाइकिल से ही रैली में पहुंचेंगे। इसको लेकर सभी मंत्री-विधायकों की ओर से रूट प्लान तैयार किया जा रहा है। भाजपा संगठन की ओर से इस आशय के निर्देश सभी मंत्री-विधायकों को दे दिए गए हैं। 

इस आशय की पुष्टि करते हुए भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि 15 फरवरी को जींद में होने वाली प्रदेश स्तरीय मोटरसाइकिल रैली के मद्देनजर सभी मंत्री एवं विधायक अपना रूट प्लान के अनुसार ही जाएंगे और जहां से वह मोटरसाइकिल पर सवार होना चाहें, वहां से कार्यकर्त्ताओं के साथ रैली स्थल पर पहुंचेंगे। 

उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के विरोध की रणनीति को देखते हुए मंत्री और विधायकों द्वारा रैली में पहुंचने के लिए गाड़ी से ही जाने के निर्णय में सच्चाई नहीं है। संगठन द्वारा उन्हें अपने कार्यकर्त्ताओं के साथ किसी भी स्थान से शामिल होकर रैलीस्थल पहुंचने का निर्देश दिया गया है, जिसे लेकर संदेह नहीं किया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static