प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के विरोध में सड़कों पर उतरे अन्नदाता

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2019 - 03:24 PM (IST)

करनाल (मेनपाल): इंद्री के भादसों शुगर मिल को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा सील करने के विरोध में किसान सड़कों पर उतरे हैं। वहीं भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि सरकार ने किसानों की समस्या को तुरंत हल नहीं करवाया तो किसान मिल को अपने कब्जे में लेकर खुद मिल को चलाएंगे। किसानों का कहना है कि 12 लाख  क्विंटल गन्ना खेतों में खड़ा हुआ है और साथ ही किसानों का  पिछला 70 करोड़ भी मिल की तरफ बकाया है। जिसके लिए वह अपनी लड़ाई लड़ेंगे।

PunjabKesari, Street, protest, Pollution, Control

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने कहा की उन्होंने  किसानों के साथ यह लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है। भादसों शुगर मिल को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा सील करने किसानो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा की किसान मिल को सील नहीं होने देंगे जब तक उनके गन्ने की एक पोरी मिल में नहीं पड़ती तब तक मिल को सील नहीं होने देंगे किसान खुद चलाने के लिए त्यार है। और हम सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने को भी त्यार है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static