पूरे देश के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में बीजेपी सरकार के खिलाफ गुस्सा : किरण चौधरी

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 08:33 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्रशेखर धरणी) :  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने से पूरे देश के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में बीजेपी सरकार के खिलाफ गुस्सा है। कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने बीजेपी को एक तानाशाही सरकार बताया है। किरण चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी एक ऐसा नेता है, जो बीजेपी के खिलाफ संसद में खड़े होकर आवाज उठाते थे। साथ ही जन सभाओं में भी बीजेपी की कुनीतियों को जनता तक पहुंचाने का काम करते थे। बीजेपी की हकीकत राहुल गांधी ने बताई थी लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस की आवाज को दबाने का काम किया। बीजेपी ने अपना एक सूत्रीय एजेंडा बना लिया है कि जो भी उनके खिलाफ आवाज उठाए उसके कानूनी प्रक्रिया में फंसाकर एक सिरे पर लगा दो। बीजेपी यही काम करती आ रही है।

2019 में की गई टिप्पणी पर अब गुजरात की कोर्ट ने फैसला सुनाया और राहुल गांधी को दो साल की सजा दे दी। दो साल की सजा के साथ ही उनकी लोकसभा सदस्यता भी रद्द कर दी गई। ऐसे बीजेपी कांग्रेस से डर चुकी है और बीजेपी सरकार अब पतन की ओर बढ़ रही है। बीजेपी से कोई भी वर्ग खुश नही है। महंगाई, बेरोजगारी की मार ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है। जनता अब सिर्फ आगामी चुनावों के इंतजार में है, जैसे ही चुनाव होगें, वैसे ही जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है, क्योंकि बीजेपी ने गलत किया है और गलत का विरोध हमेशा कांग्रेस करती आई है। केंद्र सरकार अब कांग्रेस के बढ़ते ग्राफ से डर चुकी है और इसलिए जनता के हकों की आवाज उठाने वाले नेताओं को गलत आरोपों में फंसाया जा रहा है। कभी सीबीआई पीछे लगा दी जाती है तो कभी ईडी। ऐसे में अब बीजेपी अपने पतन का कारण खुद ही बनेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Recommended News

Related News

static