दिवाली से पहले विज ने दी अंबाला को बड़ी सौगात, मल्टीलेवल पार्किंग से बदलेगी शहर की सूरत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2023 - 04:08 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): छावनी में आज हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी निवासियों को मल्टी लेवल कार पार्किंग की एक और बड़ी सौगात दी। अंबाला छावनी की रेलवे रोड पर 19.38 करोड़ की लागत से बनी इस पार्किंग में 3 फ्लोर है, जहां लगभग 400 गाड़ियां एक साथ खड़ी हो पाएगी।

अम्बाला छावनी में अक्सर पार्किंग को लेकर बड़ी समस्या बनी रहती थी। जिससे अब अंबाला छावनी की जनता को निजात मिल जाएगी। अंबाला छावनी में आज हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने 19.38 करोड़ की लागत से 3 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग का उद्घाटन किया। इस मल्टीलेवल पार्किंग में लगभग 400 के करीब चौपहिया वाहन और 350 दो पहिया वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा। इन वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था के लिए 3 शिफ्ट में 15 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है, ताकि वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था बनाई जा सके।

अंबाला छावनी को करोड़ों की लागत से बनी मल्टीलेवल कार पार्किंग की सौगात देने के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज मीडिया से मुखातिब हुए और कहा की शहर में पार्किंग की बहुत समस्या थी। जिससे निजात के लिए पार्किंग बनानी जरूरी थी, जगह न होने की वजह से नाले के ऊपर ये मल्टीलेवल पार्किंग बनाई गई है। जिसमें लगभग 350 बड़े वाहन तो 300 छोटे वाहन खड़े हो सकते है। जिसके लिए एक शुल्क भी तय किया गया है, आने वाले समय में लिफ्ट भी लगाई जाएगी। जिसमें वाहन चालक लिफ्ट में बैठे देख सकेगा की कौन से फ्लोर पर जगह है जहां पार्किंग करनी है।

मल्टी लेवल पार्किंग बनने के बाद आज लोगों ने गृहमंत्री अनिल विज का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमें पार्किंग की बहुत ज्यादा जरूरत थी। अब पार्किंग बनने से बाजारों में जाम नहीं लगेगा। जिससे हमारा काम और भी ज्यादा अच्छे से चलेगा, जो भी व्यक्ति बाजार में सामान खरीदने आएगा। वह अपने वाहन को पार्क करके बाजार में आसानी से घूम पाएगा और बाजारों में भीड़ भी नहीं होगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static