जानू हत्याकांड में एक और आरोपी की गिरफ्तारी, बदमाशों ने गोलियों से भूनकर की थी हत्या

punjabkesari.in Monday, Aug 29, 2022 - 05:24 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): पूर्व कांग्रेसी व वाल्मीकि समाज के नेता राजेंद्र वाल्मीकि के बेटे जानू वाल्मीकि के हत्याकांड में शामिल सुमित राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 25 हजार के ईनामी बदमाश सुमित राणा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके बाद आरोपी को यमुनानगर पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। डीएसपी कंवलजीत सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड से जुड़ा एक और मुख्यारोपी संचिन पंडित अभी फ़रार है। उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

4 दिन की रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ करेगी पुलिस

 

डीएसपी कंवलजीत सिंह ने बताया कि इन बदमाशों की धरपकड़ के लिए हमने अपनी एजेंसियों के साथ-साथ दूसरी एजेंसियों के साथ भी ये जानकारी सांझा की थी। दिल्ली पुलिस को सुमित राणा के बारे में कुछ जानकारी मिली थी। इसके बाद आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सुमित के साथी पीयूष को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि 4 दिन के पुलिस रिमांड पर में आरोपी से हत्याकांड से जुड़े कई पहलुओं पर पूछताछ की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड से जुड़ा एक और मुख्य आरोपी सचिन पंडित अभी फरार है। उसकी धरपकड़ के लिए भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

 

हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभी भी है फरार

 

गौरतलब है कि पुरानी रंजिश के चलते बीती 15 अप्रैल की रात एक शादी समारोह से लौटते हुए राजिंदर वाल्मीकि के बेटे जानू वाल्मीकि पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। उस हमले में बदमाशों ने जानू को मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में पहले भी कई गिरफ्तारियां हो चुकी है। वहीं सुमित राणा लंबे समय से फरार था और पुलिस को इसकी तलाश थी। अब पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े एक और मुख्यारोपी सचिन पंडित की तलाश कर रही है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static