Haryana Nuh Violence: एक और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 10:14 AM (IST)

नूंह (अनिल मोहिनिया): नूंह हिंसा में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। निरीक्षक अमित के नेतृत्व में गठित टीम ने नूंह हिंसा के मामले में संलिप्त आरोपी आमीर निवासी ढिडारा तावडू को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इलाज के लिए नल्हड मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ में एक अवैध देशी कट्टा व 05 राउंड भी बरामद किये गए हैं।
गौर रहे कि ब्रज मंडल हिंसा मामले में अभी तक 60 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 264 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में 11 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है और एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।