शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग का एक और वीडियो आया सामने, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2023 - 01:38 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) : जिले में तीन दिन पहले हुए एक शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग का अब एक और नया वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शादी समारोह में मौजूद लोग महिला से भी फायरिंग करवाते नजर आ रहे हैं। सरेआम शादी समारोह में  हथियार लहराए जा रहे हैं। ये हर्ष फायरिंग डीजे नाईट और घुड़चढ़ी के दौरान हुई। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह एक के बाद एक फायर  किये जा रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस पहले ही मौके से गोलियों के कई खोल बरामद कर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी है।

यमुनानगर के एसपी मोहित हांडा ने इस पूरे मामले पर साफ कर दिया है कि हर्ष फायरिंग पूर्ण रूप से हरियाणा में प्रतिबंध है। कोई भी इस तरीके से कानून का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक वीडियो पुलिस के पास भी है जिसमें कुछ लोग फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीडियो के अनुसार इनकी पहचान की जाएगी और सब को गिरफ्तार किया जाएगा।  यदि लाइसेंसी रिवाल्वर से यह फायर किए गए हैं तो लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश भी की जाएगी। हालांकि इस शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। लेकिन हर्ष फायरिंग से कई मासूम अपनी जान गवा चुके हैं, जिसके बाद ही फिर से हरियाणा में प्रतिबंध किया गया था और इसे अपराध की श्रेणी में रखा गया था। ऐसे में फिर भी लोग शादी समारोह में बेखौफ होकर कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाते हैं और दिखावे के लिए यह सब किया जा रहा है। ऐसे में जहां सरकार ने इस पर कड़ा रुख अपना कर कानून बनाया तो वहीं आम जनता को भी चाहिए कि वह इस कानून का पालन करें और हंसी-खुशी से नाच गाकर या अन्य तरीके से खुशी मना कर शादी समारोह करें। एक छोटी सी लापरवाही किसी की जान  पर बहुत भारी पड़ सकती है।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static