सोनीपत में गरजे INLD प्रत्याशी अनूप दहिया, बृजभूषण के बहाने भाजपा को आड़े हाथों लिया

punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2024 - 08:58 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): लोकसभा चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है, सभी पार्टियां अपना अपना चुनाव प्रचार प्रसार तेज करने में लगी हुई हैं। इसी बीच मंगलवार को इंडियन नेशनल लोकदल के सोनीपत से लोकसभा प्रत्याशी अनूप दहिया ने सोनीपत विधानसभा में अपना चुनाव प्रचार किया। इस दौरान भारी जनसमर्थन मिला। 

PunjabKesari

जनसंपर्क के दौरान अनूप दहिया ने कहा कि हम चुनाव शिक्षा व्यवस्था में सुधार, अपराध मुक्त भारत, शिक्षा की अच्छी व्यवस्था, एमएसपी को लेकर किसानों की परेशानी व अन्य समस्याओं को लेकर हम जनता से वोट की अपील कर रहे हैं।  इंडियन नेशनल लोकदल हमेशा से किसानों के हितों की आवाज बुलंद करती है। दहिया ने बृजभूषण शरण सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर बृज भूषण शरण भाजपा पार्टी में नहीं होते तो उनका क्या हाल होता ये सबको पता है।

लड़कियों ने उन पर जो आरोप लगाए हैं, क्या वह भाजपा सांसद न होते तो भी सरकार उनका पक्ष लेती? अगर शोषण नहीं होता तो आरोप क्यों लगाती लड़कियां। इज्जत सबके पास होती है, मैं न्यायालय से भी अपील करता हूं कि इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो और दोषी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इसके साथ उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हरियाणा पुलिस के सिपाहियों को भी पंजाब पुलिस की तर्ज पर पे स्केल दिया जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static