वारदात: शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी,दोस्त की हत्या कर मजदूर फरार

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 07:38 AM (IST)

अंबाला: खुड्डा कलां स्थित कमल इंडस्ट्रीज में रहने वाले दो मजदूरों में 28 मई की देररात शराब पीने के दौरान कहासुनी हो गई। देखते ही देखते ये हाथापाई में बदल गई। इसके बाद एक मजदूर ने दूसरे की पीट-पीट कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद साथी मजदूर मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान 19 वर्षीय बिहार के गांव रमदौली निवासी निखिल के रूप में हुई। 

बताया जाता है कि 29 मई की सुबह जैसे ही मुंशी कर्मचारी के न आने पर उसे बुलाने आया तो बेसुध पड़ा देखकर इलाका पुलिस को सूचित किया। मृतक के भाई संजीव की शिकायत पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के गोविंद हलदर निवासी सूरज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू दी। पुलिस ने मुताबिक हत्या के लिए किसी तेजधार हथियार का इस्तेमाल नहीं हुआ है। मृतक के शरीर पर ज्यादातर अंदरूनी चोटें है। शव के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखवा दिया गया है। मंगलवार को फोरेंसिक एक्सपर्ट से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

Recommended News

static