फतेहाबाद में हथियारबंद युवकों ने मचाया आतंक, घरों में की पत्थरबाजी व तोड़े गाड़ियों के शीशे
punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2023 - 10:06 AM (IST)
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले के माजरा रोड गली नंबर-2 में हथियारबंद युवकों ने आतंक मचाया। जहां युवकों ने घरों में पत्थरबाजी की जबकि घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे भी तोड़े।
बताया जा रहा है कि देर रात करीब 11:30 बजे युवकों द्वारा गली में जमकर हंगामा किया गया। गली के किसी युवक के साथ रंजिश बताई गई है। इसी के चलते यह हंगामा हुआ। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)