रेवाड़ी: आग ने निगली एक दर्जन पशुओं की जान, किसान को हुआ लाखों का नुकसान
punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 10:11 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र): कोसली क्षेत्र के श्याम नगर गांव में देर रात एक चिंगारी भड़की और उसकी चपेट में आकर किसान कंवर सिंह का पशुबाड़ा जलकर राख हो गया। आगजनी में किसान के करीब एक दर्जन पशुओं की जलने से मौत हो गई। देर रात लगी आग की भनक किसी को भी नहीं लगी। यही कारण है कि आग लगने के कारणों को लेकर भी कुछ नहीं कहा जा सकता।
किसान को सुबह उठने पर लगा आग लगने का पता
जानकारी के अनुसार पीड़ित किसान कंवर सिंह श्याम नगर का रहने वाला है और वह पिछले लंबे समय से पशु पालकर अपना परिवार चला रहा था। बीती रात उसके पशु बाड़े में आग लग गई और करीब एक दर्जन पशु उसकी चपेट में आ गए। आग लगने के समय कंवर सिंह घर में अकेला था। जब वह सुबह सोकर उठा तो पूरा पशु बाड़ा पशुओं के साथ जलकर राख हो गया था। आग में जलने से किसान की 9 भैंस और दो कटड़ियां ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
आग से हुए नुकसान की एवज में मुआवजे की मांग कर रहा किसान
आग लगने की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार और पशु चिकित्सक ने मौके का मुआयना किया। किसान का कहना है कि पुलिस को शिकायत देने के बाद अब तक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है। गांव श्याम नगर के सरपंच सुरेंद्र कुमार व पीड़ित किसान कंवर सिंह ने आग से हुए नुकसान की एवज में मुआवजे की मांग की है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नए सर्वेक्षण में खुलासा, बाइडेन लोकप्रियता मामले में ट्रंप से 10 अंक पिछड़े

Delhi Ramlila news: रामलीला कमेटियों ने माना भाजपा का प्रस्ताव

'लव जिहाद' और धर्मांतरण के खिलाफ अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए RSS ने बनाई नई रणनीति

Parivartini Ekadashi: आज करें ये उपाय, श्री हरि की कृपा से खुशियां खटखटाएंगी आपका द्वार