अमित शाह का विरोध कर रहे कांग्रेसी गिरफ्तार, पुलिस बस की छत पर चढ़े तंवर

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2017 - 01:32 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज):संत गोपालदास की रिहाई व गोचरण भूमि को खाली करवाने की मांग को लेकर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताअों के साथ प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने काले झंडे लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी तंवर की अगुवाई में काले झंडों के साथ मानसरोवर पार्क से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के प्रवास तिलियार लेक की और रवाना हुए। 
PunjabKesari
पुलिस व प्रदर्शनकारियों में झड़प
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए अशोका चैक पर पहले ही बेरिकेटस लगा रखे थे। जब प्रदर्शनकारी अशोका चैक पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बेरिकेट्स तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया तो पुलिस व उनके बीच झड़प हो गई। स्थिति को देखते हुए पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को चारों तरफ से घेर लिया और तंवर सहित अन्य समर्थकों को हिरासत में ले लिया। 
PunjabKesari
पुलिस बस की छत पर चढ़े तंवर
कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर पुलिस गाड़ी में बैठने की बजाए बस की छत जा बैठे। पुलिस ने तंवर व दो अन्य समर्थकों को बस से नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इस दौरान भी शिवाजी कालोनी थाना प्रभारी नवीन कुमार के साथ बस की छत पर ही तनातनी हुई।
PunjabKesari
इसके बाद पुलिस प्रदर्शनकारियों को सुनारियां जेल की तरफ ले गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया है। 
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि गोचरान भूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करवाने को लेकर संत गोपालदास ने कल तिलियार लेक पर चल रही शाह की बैठक के बाहर मरा हुआ नंदी लाकर हंगामा किया था। जिसे लेकर पुलिस ने संत गोपालदास अौर उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर किया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static