पशुपालन विभाग में पर्ची फीस के मामले में सहायक गिरफ्तार, भेजा जेल
punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 03:45 PM (IST)
सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत पशुपालन विभाग के पर्ची फीस में धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पवन विभाग में सहायक के पद कार्यरत है। इस मामले में पांच पशुपालन अधिकारी व चार सहायकों पर आरोप है। पवन का काम कैशबुक डिलींग हैंड का था।
पशुपालन विभाग में तीन साल पहले गड़बड़झाला सामने आया था। आरोप था कि पशुपालन अस्पतालों में गर्भाधान को लेकर काटी जाने वाली पर्चियों की राशि जमा करवाने की बजाय अपनी जेबों में रख ली गई। इस तरह से करीब 3 लाख रुपये की गड़बड़ी का आरोप लगा। मामले की खुलासा तब हुआ जब ऑडिट की टीम यहां पर पहुंची।
बाद में नवंबर 2018 में करीब 70 हजार रुपये जमा करवा दिए गए थे। बाद में 28 जनवरी को विभाग में कार्यरत डा. रितू सिंह शिकायत दी थी कि डा. जसवंत सिंह, डा. राजबीर, डा. जोगेंद्र, डा. सुरेंद्र, डा. हेतभान, डा. जोगेंद्र व पवन ने षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। आज गोहाना पुलिस की टीम ने आरोपी पवन को काबू किया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका ने चीन का निगरानी गुब्बारा मार गिराया, मलबा बरामद करने के लिए अभियान जारी

चीन ने जासूसी गुब्बारा उड़ने की रिपोर्ट पर दी प्रतिक्रिया, कहा- ये दिशा भटका नागरिक जहाज

कर्नाटक चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर, धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी और अन्नामलाई को सह प्रभारी बनाया

Magh Purnima: आज करें ये खास उपाय, जीवन में कभी नहीं देखना पड़ेगा दरिद्रता का मुंह