असिस्टेंट मैनेजर को पहले सिगरेट पिलाई, फिर साथियों को बुलाकर पीटा, लूट करके हुए बाइक सवार फरार
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 01:13 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): डेवलपर्स कंपनी में कार्यरत असिस्टेंट मैनेजर को सिगरेट पिलाने के बाद साथियों को बुलाकर मारपीट करने और लूट करने का मामला सामने आया है। असिस्टेंट मैनेजर की गलती इतनी थी कि उसने सड़क पर जाम के दौरान अपनी गाड़ी का हॉर्न बजा दिया और यह बात एक स्कूटी सवार को पसंद नहीं आई और उसने अपने साथियों को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया। डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में फरीदाबाद के नंगला एन्कलेव के रहने वाले विकास पाल ने बताया कि वह BERRY DEVELOPERS AND INFRASTRUCTURE में बतौर असिस्टेंट मैनेजर इन अकाउंट्स के पद पर कार्यरत हैं। 20 सितंबर को वह अपने दोस्त जितेन्द्र नाथ पांडे के के साथ गुड़गांव में अपने कार्यालय से घर जा रहे थे। जब वह एमजी रोड मेट्रो स्टेशन के पास जाम होने के कारण रुके हुए थे तो इस दौरान उन्होंने गाडी का हॉर्न हॉर्न बजाया। इस पर एक स्कूटी सवार ने उन्हें रोका और हॉर्न बजाने को लेकर बोलने लगा। इस दौरान वह उनसे बात करने लगा और उन्हें एक सिगरेट ऑफर की। इस पर उसने अपना मोबाइल नंबर दिया और कॉल करने के लिए कहा ताकि उसका नंबर भी आरोपी तक पहुंच जाए। इसी दौरान उसने फोन कर कुछ अन्य युवकों को बुलाया।
आरोप है कि इस दौरान बाइक पर दो युवक आए और उनके साथ मिलकर स्कूटी सवार ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने उनका मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए। इस पर उन्होंने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने विकास पाल की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 304-B, 3(5) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।