ए.टी.एम. कार्ड बदल खाते से निकाले 90 हजार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2017 - 03:21 PM (IST)

पानीपत (अजय):शहर में आए दिन हो रही धोखाधड़ी को लेकर लोगों को ठगी का शिकार होना पड़ रहा है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया, जब ए.टी.एम. से पैसे निकलवाने गए एक व्यक्ति का ए.टी.एम. कार्ड बदलकर ठग ने उसके खाते से 90,000 की नकदी निकाल ली। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार राजीव कॉलोनी निवासी अरविंद ने चांदनी बाग थाना पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक बुधवार को उसने सनौली रोड निकट स्थित एस.बी.आई बैंक के ए.टी.एम. से कैश निकलवाया था, उस दौरान उसने पास खड़े एक अज्ञात युवक से कैश निकलवाने में सहायता ली थी। युवक ने ए.टी.एम. से कैश निकालने के बाद उसका ए.टी.एम. कार्ड बदल लिया व आरोपी युवक ने उसके खाते में से 90,000 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static