महिला नशा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, पुलिसकर्मियों को आई चोटें

punjabkesari.in Wednesday, Apr 06, 2022 - 10:20 PM (IST)

अंबाला(अमन): हरियाणा में नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए जहां हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विजय सहित डीजीपी और एसपी अंबाला ने सख्त आदेश जारी किए हुए हैं। इसी कड़ी में आज अंबाला कैंट सदर थाना को सूचना मिली कि अंबाला की डेहा कॉलोनी में एक महिला तस्कर काफी समय से नशे का कारोबार कर रही है इसमें उसका परिवार भी शामिल है। इसे पकड़ने के लिए अंबाला कैंट थाना सदर के नेतृत्व में हाउसिंग बोर्ड चौकी इंचार्ज बलकार सिंह सहित महिला पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंची। जैसे ही पुलिस ने इस महिला कर्मी को धर दबोचा उसी समय महिला के शोर मचाने पर डेहा कॉलोनी वासियों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया।इस पथराव में हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी इंचार्ज प्रकार सिंह सहित दो महिला व दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। आखिरकार पुलिस उस महिला तस्कर के पति बाप बेटे को गिरफ्तार करने में सफल रही।

PunjabKesari

अंबाला कैंट सदर थाना के एसएचओ नरेश कुमार ने बताया कि जैसे ही भेज दे एक कॉलोनी में घुसे जैसे महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया ही था कि के शोर मचाने पर कलोनी वासी इकट्ठे हो गए और उन्होंने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। इस पथराव में उनके चार मुलाजिम जख्मी हो गए। फिलहाल पुलिस ने उसके पति व उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार महिला को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें अलग-अलग जगह भेज दी गई है। एसएचओ नरेश कुमार की माने तो जल्द ही इस महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static