पत्नी करती थी शराब पीने से मना, मार दिया चाकू, पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 09:21 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): बादशाहपुर थाना एरिया में काम करके घर लौट रही पत्नी पर चाकू से हमला करने के आरोपी को अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। आरोपी ने शराब के नशे में धुत होकर घर आता था और पत्नी के साथ झगड़ा करता था। ऐसे में पत्नी उसे शराब पीने से मना करती थी। जब आरोपी नहीं माना तो पत्नी अपने मायके चली गई। इस बात से खफा होकर आरोपी ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद हमले में घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया था।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हसन मियां ने बताया कि उनकी बेटी सीमा खातून की शादी पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर निवासी 32 वर्षीय खबीबुर रहमान के साथ हुई थी। दोनों शादी के गाद गुडग़ांव में ही रहते थे। शादी के बाद से ही दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। झगड़ा इतना बढ़ गया कि वह उनकी बेटी सीमा वापस घर आ गई और घरों में काम करने लगी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सेक्टर-68 की परीना सोसाइटी में काम पर गई हुई थी। काम खत्म करके वापस अपने पिता के घर लौट रही थी। रास्ते में खबीबुर रहमान ने उसे रोक लिया और धारदार व नुकीले हथियार से उस पर हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल सीमा को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गुरुग्राम में ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता है। उसकी सात साल पहले सीमा खातून के साथ शादी हुई थी। वह शराब पीने का आदि है और शराब पीकर अपनी अपनी पत्नी के साथ झगड़ा व मारपीट करता था। पत्नी द्वारा विरोध करने पर उसने सोसाइटी से काम करके जा रही पत्नी पर चाकू से वार करके उस पर जानलेवा हमला किया। आरोपी को अदालत मेें पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।