टायर पंचर होने से पलटा सवारियों से भरा ऑटो, 7 महिलाओं सहित बच्ची हुई घायल
punjabkesari.in Friday, Jul 08, 2022 - 01:26 PM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी) : रादौर के गांव नागल के पास आज एक बड़ा हादसा हो गया जहां ऑटो पलटने से उसमें सवार सात महिलाओं सहित तीन साल की बच्ची घायल हो गई। घायलों को राहगीरों की मदद से तुरंत सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। यह दुर्घटना ऑटो में पंचर हो जाने के कारण हुई है।
रादौर के पाल मोहल्ला निवासी अमित पाल ने बताया कि आज शिव मंदिर अंधेरिया बाग धर्मशाला में उसके चाचा के लड़के की रस्म पगड़ी का कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने के लिए उनके रिश्तेदार पाबनी कलां गांव से ऑटो में सवार होकर आ रहे थे। ऑटो पाबनी कलां निवासी उसका जीजा कर्मचंद चला रहा था। जैसे ही ऑटो नागल गांव के पास पंहुचा, तो अचानक अगले टायर में पंचर हो जाने के कारण ऑटो गड्डे में पलट गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)