दिल्ली जा रही ट्रेन से 80 लाख रुपये बरामद, जनरल बोगी में बैठा था युवक, रेलवे पुलिस को देख...
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 03:50 PM (IST)

बहादुरगढ़ (परवीन धनखड़) : बहादुरगढ़ में एक ट्रेन की बोगी से रेलवे थाना पुलिस ने 80 लाख रुपये बरामद किए हैं। यह रुपए एक युवक बैग में भरकर रोहतक से दिल्ली ले जा रहा था। पुलिस ने युवक से जब बैग के बारे में पूछताछ की तो वह इस संबंध में कुछ भी ठोस जवाब नहीं दे सका। बताया जा रहा है कि रुपये से भरा यह बैग दिल्ली कैंट एक्सप्रेस गाड़ी के जरिए दिल्ली ले जाया जा रहा था।
ट्रैन में कैश लेकर जा रहे युवक की पहचान मूल रूप से रोहतक के मायना गांव निवासी राहुल के रूप में हुई है। राहुल का परिवार रोहतक में नेहा ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शॉप चलाता है। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली से सोना और चांदी खरीदने के लिए यह कैश लेकर जा रहा था। इसी बीच पुलिस ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (1) के तहत मामले की छानबीन भी की जा रही है।
बहादुरगढ़ के रेलवे थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने बताया कि युवक से उन्होंने कई बार पूछताछ की है। हर बार युवक अलग-अलग जवाब दे रहा है। यह पैसा हवाला का भी हो सकता है इसलिए मामले की छानबीन विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को पकड़े गए कैश के बारे में सूचना दे दी है। अब देखना होगा कि पुलिस पूछताछ में आगे क्या निकलकर सामने आता है।