पढ़ी लिखी बहू ने सास पर ढाया सितम, बेटे के सामने बरसाए थप्पड़, वीडियो हुई वायरल (देखें VIDEO)
punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 02:15 PM (IST)
गुरुग्राम (मोहित कुमार): हरियाणा के गुरुग्राम में कलयुगी बहू द्वारा बुजुर्ग सास की पिटाई करने की वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में नजर आ रहा है बहू ने अपनी सास के साथ पहले गाली गलौच की और फिर पीटना शुरु कर दिया। यह घटना कल देर शाम राजेंद्र पार्क थाना क्षेत्र की है। जहां डॉक्टर अंशुल मित्तल अपनी बीवी कविता जिंदल और अपनी मां के साथ रहता है। 

दरअसल, डॉक्टर अंशुल मित्तल चाहते थे कि घर का काम करती उनकी मां काफी बुजुर्ग हो चली है, ऐसे में उन्हें आराम देने के लिए मेड रख ली जाए लेकिन कलयुगी और पढ़ी लिखी बहु नहीं चाहती थी कि घर में मेड रखी जाए। बस इसी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बीए पास बहु कविता जिंदल ने पति के सामने अपनी सास के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी।  

जानकारी के मुताबिक डॉक्टर आयुष मित्तल और सिरसा की रहने वाली कविता जिंदल की शादी 2014 में शादी डॉट कॉम के जरिए हुई थी। डॉक्टर आयुष मित्तल की माने तो बीवी कविता जिंदल वैसे तो काफी समय से उनकी मां से बदतमीजी और मारपीट करती आ रही थी, लेकिन कैमरे के सामने पूरी घटना रिकॉर्ड होने से इस पूरे मामले का खुलासा हो गया।  
 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                            