ड्रोन उड़ाया तो पहुंचोगे सलाखों के पीछे, उपायुक्त ने आदेश किया जारी

punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 01:37 PM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): यदि आप ड्रोन उड़ाने के शौकिन हैं या किसी काम के सिलसिल में ड्रोन उड़ाना चाहते हो, तो सावधान हो जाओ, यह शौक आपको सलाखों के पीछे पहुंचा सकता है। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए प्रशासन ने ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने इस संबंध में आईपीसी 1973की धारा 144 के तहत किसी भी समारोह या कार्यक्रम के दौरान ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगाने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं। 

उपायुक्त यशेंद्र सिंह के अनुसार यह आदेश 16 अगस्त तक जारी रहेंगे। इस समयावधि में यदि किसी ने ड्रोन उड़ाया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी तो वह सलाखों के पीछे भी जाएगा। सभी संबंधित उपमंडल अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में इस आदेश की सख्ती से पालना कराएंगे। यदि कोई इसका उल्लंघन करते मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई तय है। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static