सरकारी कार्यालयों में उपयोग होने वाली पानी की बोतलों पर बैन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 03:07 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून की पूर्व संध्या पर हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में एकल उपयोग वाली पानी की बोतलों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। अब केवल बहुउपयोग में आने वाली पानी की बोतलों का ही उपयोग किया जाएगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में आज यहां हुई एक बैठक में यह और अनेक अन्य पर्यावरण मैत्री निर्णय लिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने के लिए प्रदेश में एक 5 सूत्रीय कार्यक्रम लागू किया जाएगा।

जिसमें एकल उपयोग वाली पानी की बोतलों को प्रतिबंधित करने के अतिरिक्त 20 लाख पौधों का रोपण करने, 15 अगस्त तक प्रदेशभर के सरकारी कार्यालयों में हेलोजेन और सोडियम बल्बों व ट्यूबलाइट्स को एल.ई.डी. के साथ बदलना, जल संग्रहण व पानी के पुनर्भरण के लिए 3 महीने के भीतर 10 नगर निगमों के सरकारी भवनों में 1000 गड्ढा खोदना और हरियाणा को पॉलीथिन मुक्त राज्य बनाना शामिल है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static