जींद: पैसों के लेन-देन के चलते बैंक मैनेजर ने किया सुसाईड

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 08:29 PM (IST)

जींद (सुनील मराठा): जिले के खोखरी गांव स्थित कॉपरेटिव बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत राजेश कुमार के आत्महत्या का मामला सामने आया है, राजेश कुमार ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें चार लोगों को आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं कार्रवाई करते हुए चार लोगों को नामजद कर मामला दर्ज कर लिया गया है।

PunjabKesari

मृतक के भाई ने बताया कि, राजेश ने अपने सुसाईड में लिखा है कि चार लोगों से करीब 70 लाख रूपए लेने थे। जिसके लिए वह उन लोगों से अपने पैसे की मांग किया करता था क्योंकि राजेश को किसी और को भी पैसे देने हैं। लेकिन इन लोगों द्वारा आए दिन उसे पैसों के लिए टाला जाता रहा है, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।

PunjabKesari

वहीं मामले की जांच कर रही पुलिस अधिकारी अमित ने बताया कि, राजेश ने चार लोगों का नाम लिखा है, जिनको आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया है। इन चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static