सोना पहनने वाले हो जाएं सावधान ! वो आएंगे और छीनकर ले जाएंगे

punjabkesari.in Thursday, May 26, 2022 - 09:12 PM (IST)

अंबाला (अमन): पिछले दिनों अंबाला में चैन स्नेचिंग की वारदाते बढ़ने के बाद पुलिस द्वारा सख्ताई की गई थी जिसका परिणाम यह हुआ कि पिछले 1 महीने में कोई ऐसी घटना सामने नही आई थी। लेकिन अब पिछले 3 दिनों से 2 बाइक सवार चैन स्नेचरों का शहर में आतंक देखने को मिल रहा है। बीते 2 दिनों में बाइक सवार स्नेचरों ने 3 बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाया है।

जिसमें स्नेचरों द्वारा सोने की चैन बालियां व टॉप्स झपटने के मामले सामने आए हैं। स्नेचिंग का शिकार हुई अंबाला के दुर्गानगर की रहने वाली बुजुर्ग पिंकी चावला ने बताया कि वह 4 बजे अपने घर के बाहर बैठी थी तभी 2 युवक उसके पास आकर रुके जिसमें से एक ने उसके कानों पर झपटा मारकर बालियां छीन ली। जब मैंने चिलाकर अपने बेटे को बुलाया तब तक वे बाइक पर बैठकर फरार हो गए। हालांकि, स्नेचरों की ये हरकत पास  लगे सीसीटीवी में कैद हो गई ।

वहीं इस मामले में जब पुलिस थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर गहनता से जांच की जा रही है पुलिस और सीआईए–1 की 2 टीमें मिलकर काम कर रही हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static