Yamunanagar: भाकियू ने प्रशासन को दी चेतावनी, कहा: कार्रवाई नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन

punjabkesari.in Thursday, Oct 31, 2024 - 10:43 AM (IST)

यमुनानगर (कुलदीप सैनी) : यमुनानगर में बीते दिन ज्ञापन देने को लेकर किसानों और पुलिस के बीच हुई धक्का-मुक्की के मामले पर भारतीय किसान यूनियन गुस्से में है। बुधवार को रादौर अनाज मंडी में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने 7 नवंबर तक इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रशासन को चेतवानी दी है। मान ने कहा कि इसके बाद जगाधरी अनाज मंडी से बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।  

प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने कहा कि मंगलवार को किसान कई मुद्दों को लेकर जिला सचिवालय में पहुंचे कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल व अम्बाला सांसद वरुण मुलाना को ज्ञापन देने के लिए जा रहे थे, लेकिन कुछ प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को मिलने नहीं दिया। जिसके बाद किसानों के साथ पुलिस ने अभद्र व्यवहार भी किया। उन्होंने कहा कि यूनियन किसानों के साथ हुई इस घटना की निंदा करता है। रतनमान ने कहा कि इस मसले को लेकर आगामी 7 नवंबर को किसान जगाधरी अनाज मंडी में इकट्ठा होंगे। रतनमान ने कहा कि 7 नवंबर से पहले प्रशासन ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो उसके बाद 7 नवंबर से आंदोलन शुरू किया जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static