भिवानी: दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता की हत्या, पति के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Sep 22, 2022 - 10:30 AM (IST)

बवानीखेड़ा : गांव सिकंदरपुर में बुधवार को ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता को जबरदस्ती जहर पिलाकर हत्या कर दी। मृतका अनीता दो बच्चों की मां थी। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मृतका के शव को भिवानी के सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। शव का पोस्टमार्टम आज होगा। 

जानकारी के मुताबिक भिवानी जिले के गांव लोहानी निवासी राजबीर ने बताया कि उसने छह साल पहले अपने बेटी अनिता का विवाह भिवानी जिले के गांव सिकंदरपुर निवासी मुकेश के साथ किया था। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज की मांग को लेकर तंग कर रहे थे।पिता ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पति ने अनीता से सात लाख रुपये की मांग की थी। जो हमने कहा था कि फिलहाल इतने पैसे नहीं है। कुछ दिनों में पैसों की व्यवस्था कर देंगे। राजबीर ने बताया कि अनीता के पति ने बुधवार सुबह उसे जबरन जहर पिलाकर हत्या कर दी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static