कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया के सामने भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लगाया ‘कुमारी शैलजा जिंदाबाद’ का नारा, और फिर...

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 10:19 PM (IST)

चंडीगढ (चंद्रशेखर धरणी) : आज कांग्रेस के राजनीतिक परिप्रेक्ष्य यह बात अगर कोई भी सुनेगा तो वह इस पर यकीन नहीं करेगा। मगर यह सत्य है तथा यह घटनाक्रम शनिवार कांग्रेस मुख्यालय हरियाणा के अंदर पूछो कब गठि हुआ जब कांग्रेस के अधिकांश विधायक पूर्व विधायक तथा नेता वह केंद्र से आए नेता मंच पर मौजूद थे। इस दौरान हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया के सामने भूपिंदर सिंह  हुड्डा ने कुमारी शैलजा जिंदाबाद का नारा लगाया।

नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा कि इसे कूटनीति का जाए या चाणक्य नीति की हरियाणा कांग्रेस के नए प्रभारी दीपक बाबरिया के सामने कुमारी शैलजा जिंदाबाद का नारा खुद लगा दिया। वहां मौजूद कांग्रेस के अधिकांश विधायकों व कार्यकर्ताओं ने हुड्डा के पीछे बोला कुमारी शैलजा जिंदाबाद। जी हां, यह एक ऐसा दृश्य हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए प्रभारी दीपक बावरिया की मौजूदगी में उभरा जब कुमारी शैलजा भाषण दे रही थी। भाषण देने के दौरान एकाएक उन्होंने सोनिया गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं विधायकों की मीटिंग के अंदर जहां पर कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी तथा अन्य नेता मंच पर उपस्थित थे। हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी दीपक बावरिया पहली बार मीटिंग लेने के लिए चंडीगढ़ हरियाणा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद थे तब यह दृश्य सब ने देखा। आखिर ऐसा क्या हुआ कि कुमारी शैलजा को मंच पर बोलते हुए एकाएक अपना भाषण रोककर सोनिया गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, युवा कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाने पड़े। इस सारे मामले का अध्ययन करने के बाद राजनीतिक संकेतों से जो जानकारी मिली उसके अनुसार कुमारी शैलजा ने प्रभारी महोदय से अनुमति लेकर पहले अपना भाषण देने की स्वीकृति ले ली।

उन्होंने प्रभारी महोदय को बताया कि उन्हें कहीं जाना है। कुमारी शैलजा जब भाषण दे रही थी उस वक्त कांग्रेस मुख्यालय के अंदर कुमारी शैलजा के समर्थक कुमारी शैलजा जिंदाबाद के नारे पीछे से लगा रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार यमुनानगर जिले से संबंधित एक युवक अचानक खड़ा हुआ तथा उसने हुड्डा जिंदाबाद, हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो भूपेंद्र सिंह हुड्डा जैसा हो, के नारे लगाने शुरू कर दिए। मीटिंग के अंदर ही शैलजा तथा हुड्डा समर्थकों के अंदर नारेबाजी की समानांतर रेखा खिंच गई तथा दोनों पक्षों के नारे लगने लगे।

कुमारी शैलजा जो भाषण दे रही थी वह भाषण बीच में रुक गया तथा उन्होंने उस वक्त सोनिया गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए। माहौल गर्म हो चुका था। उसके बाद कुमारी शैलजा संक्षिप्त में अपनी बात कर मंच से इजाजत ले जब चलने लगी तब राजनैतिक रूप से नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कूटनीति अपनाते हुए खुद एक नारा लगाया ‘कुमारी शैलजा जिंदाबाद’ जिसका समर्थन सब ने किया। भले ही कुमारी शैलजा बहुत लंबे समय वहां नहीं रूकी तथा बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए वह निकल गई।

गौरतलब है कि अतीत में भी चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुमारी शैलजा को अपनी छोटी बहन बताते रहे। 2014 के विधानसभा चुनावों में जब कुमारी शैलजा को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की कमान मिली तब भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा उन्हें अपनी छोटी बहन कह कर संबोधित करते रहे हैं। राजनीतिक परिस्थितियों का गणित के हिसाब से हरियाणा के अधिकांश विधायक नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थक हैं। इन परिस्थितियों के चलते हुए कुमारी शैलजा को समय से पहले अध्यक्ष पद से हटाकर उदय भान को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनवाने में चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अहम भूमिका है, यह किसी से छिपा हुआ नहीं है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान कई बार बातचीत में या भाषणों में यह कह चुके हैं कि हरियाणा में अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे।

लंबा राजनीतिक अनुभव रखने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा 10 वर्ष हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। अनुभव के साथ साथ संयम तथा राजनीतिक परिपक्वता उनके व्यवहार में झलकती है। जिस प्रकार से नए प्रभारी दीपक बाबरिया के समक्ष कुमारी शैलजा की प्रतिक्रिया आई उस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुमारी शैलजा जिंदाबाद का नारा लगाकर माहौल ही बदल दिया। कहने वाले तो यह भी कह रहे हैं कि कुमारी शैलजा ने जब अपना भाषण शुरू किया तो संबोधन में हर छोटे बड़े नेता का नाम लिया, मगर हरियाणा के एकमात्र राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम उन्होंने नहीं लिया।

कांग्रेस के कई विधायक भूपेंद्र सिंह हुड्डा के द्वारा शैलजा का जिंदाबाद का नारा लगाए जाने को उनका उदार हृदय बता रहे हैं। राजनीतिक समीक्षक इसे भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कूटनीति करार दे रहे हैं। राजनीतिक समीक्षकों का खुले शब्दों में कहना है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा राजनीतिक नब्ज को अच्छी तरह पहचानते हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static