KMP एक्सप्रेस वे पर कार आगे नील गाय से हुआ बड़ा हादसा, ढाई साल के मासूम की मौत, 3 लोग गंभीर रूप से घायल
punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2023 - 05:32 PM (IST)
बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): केएमपी एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई। वहीं उसके माता पिता और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा कार के सामने अचानक नीलगाय आने के कारण हुआ। घायलों को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मौके पर मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि अंकित नाम का व्यक्ति अपने परिवार के साथ अपने पिता से मिलने सोनीपत गया हुआ था। जब वह वापस गुड़गांव की तरफ जा रहा था। इसी दौरान नीलगाय उनकी कार के सामने आ गई। जिसकी वजह से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में ढाई साल के एक दर्दनाक बच्चे की मौत हुई है। वहीं मृतक बच्चे की जुड़वा बहन के साथ-साथ अंकित और उसकी पत्नी को भी गंभीर चोटें आई हैं। घायलों का इलाज फिलहाल बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस ने घटना को हादसा मानते हुए आईपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)