हरियाणा मौसम: बड़े बदलाव के साथ बारिश व ओलों की संभावना, किसान हों सावधान!

punjabkesari.in Friday, Jan 04, 2019 - 05:00 PM (IST)

हिसार(विनोद सैनी): आने वाले में दिनों में हरियाणा प्रदेश के मौसम में बड़े बदलाव हो सकते हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओले पडऩे की संभावना है। वहीं सुबह-शाम पडऩे वाली धुंध भी आज से ही बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने इन दिनों किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

PunjabKesari, weather

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन लाल खिचड़ ने बताया कि आने वाले में दिनों में धुंध पडऩे की सम्भावना है और कुछ स्थानों पर हलकी बारिश हो सकती है, कुछ स्थानों पर ओले भी पड़ सकते हैं। कुछ स्थानों पर बूंदा बांदी होने की सम्भावना जताई जा रही है।

PunjabKesari, Ch charan singh agriculture university haryana

उन्होंने बताया कि 5 और 6 जनवरी को हल्के बादल छाने और कहीं कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है। बारिश होने के बाद फिर से 7 जनवरी को हरियाणा में धुंध बढ़ सकती है। मौसम वैज्ञानिक ने किसानों को सलाह दी है इन दिनों में खेतों में सिचाई न करें।

PunjabKesari, haryana weather


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static