स्कूटी सवार महिला का पर्स छीनकर बाइक सवार युवक फरार, केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 10:36 AM (IST)

हिसार (ब्यूरो) : मुख्य डाकखाने के पीछे बर्फ  फैक्टरी के पास पटेल नगरवासी शीतल स्कूटी पर जा रही थी। बाइक सवार एक युवक उसका पर्स छीनकर फरार हो गया। एच.टी.एम. थाना पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार महिला शीतल स्कूटी पर सवार होकर बर्फ फैक्टरी के पास से जा रही थी।

तभी बाइक पर आया एक अनजान युवक झपट्टा मारकर उनका पर्स छीनकर फरार हो गया। महिला ने शोर मचाया मगर कोई झपटमार को पकड़ नहीं पाया।पर्स में 11 हजार रुपए और अन्य सामान था, बाद में मामले की शिकायत डोगरान मोहल्ला चौकी में दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static