7000 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित बाइक सवार युवक गिरफ्तार, भेजा जेल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 08:55 PM (IST)

टोहाना (सुशील): मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों की धरपकड़ करते हुए एंटी नारकोटिक पुलिस टीम ने बाइक सवार एक युवक को 7000 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान गांव जमालपुर शेखां निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हिसार भेज दिया गया।

इस बारे जानकारी देते हुए डीएसपी बिरम सिंह ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल की पुलिस टीम एएसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान जमालपुर शेखां से चंदड़कलां की ओर जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर आ रहा युवक सामने पुलिस को देखकर बाइक को वापस मोड़कर चंदड़कलां की तरफ भागने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसका पीछा कर काबू कर लिया। पुलिस ने जब बाइक पर रखे एक प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली तो उसमें से 7000 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई। आरोपी ने कुछ सप्लायरों के नाम बताए है जिनकी धरपकड़ के लिए कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Related News

static