रोडरेज में बाइक सवार पर तान दी थी पिस्टल, अब पुलिस ने घुटने के बल बैठाया

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 07:12 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गाड़ी के साइड मिरर से बाइक टकराने पर कार सवार द्वारा बाइक सवार पर पिस्टल तानने का मामला सामने आया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी कार सवार को काबू कर घुटनों पर ला दिया है। आरोपी की पहचान सेक्टर-4 के रहने वाले अमित सागर के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयाेग की गई टॉय गन भी बरामद कर ली है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गुड़गांव में गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स सप्लाई करने का काम करता है। आरोपी ने गाड़ी के मिरर से बाइक टकराने के बाद तैश में आकर बाइक सवार पर टॉय गन तान दी थी। उसका मकसद बाइक सवार को डराना था। फिलहाल मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। 

 

आपको बता दें कि मूल रूप से महेंद्रगढ़ के रहने वाले विनोद कुमार ने बताया था कि वह गुड़गांव के जोमेटो में स्टोर मैनेजर हैं। वह 26 जनवरी को अपनी ड्यूटी से घर जा रहे थे जो उस दौरान डाकखाना चौक के पास उनकी बाइक से एक कार का साइड मिरर टकरा गया। इस पर कार सवार तैश में आ गया और उनके साथ झगड़ा करने लगा। कार सवार ने अपनी गाड़ी के पिछली सीट पर रखे बैग में से एक पिस्टल निकाली और उनकी छाती पर लगा दी और गोली मारने की धमकी दी। यह पूरा घटनाक्रम पास ही लगी एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। काफी विवाद के बाद उन्होंने उसे काबू करने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी का सहारा लिया, लेकिन जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी उसे रुकवाने का प्रयास कर रहे थे ताे आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए मौके से फरार हो गया था। मामले में सिटी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच करते हुए अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static