Road Accident: हरियाणा रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत
punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 01:50 PM (IST)
पंचकूला (उमंग) : पंचकूला के सेक्टर-5 के बेला विस्टा होटल के पीछे मोड़ पर हरियाणा रोडवेज की बस ने बाइक पर जा रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। इस हादसे में पुलिसकर्मी की मौत हो गई। मृतक पुलिसकर्मी की उम्र 45 साल तथा नाम अरुण कुमार मेहरा है। जोकि पंचकूला के रायपुररानी में परिवार के साथ रहता था।
पंचकूला पुलिस के एसीपी सुरिंद्र कुमार ने बताया कि डायल 112 को सूचना मिली थी कि सेक्टर-5 के बेला विस्टा के पास सड़क हादसा हुआ है। जो एक हरियाणा रोडवेज की बस और मोटरसाइकिल के बीच हुआ है। जिसमें बाइक सवार पुलिस की वर्दी में है, जिसकी मौके पर मौत हो गई है। डायल 112 की टीम पुलिसकर्मी को पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल लेकर गए। जहां पुलिसकर्मी का शव पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)