बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 2 आरोपी काबू, 5 वाहन बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 03:23 PM (IST)

करनाल: शहर की एंटी ऑटो थेफ्ट टीम ने रविवार देर शाम को बाइक चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 5 बाइक बरामद हुई है। पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में जुटी है।
बता दें कि पुलिस की नाकाबंदी के दौरान आरोपी विपिन व सुरेंद्र रावत नीलोखेड़ी से गिरफ्तार किया गया। आरोपी विपिन मूल रूप से गुढा गांव का रहने वाले है। ये दोनों आरोपी शहर में किराए के मकान में रहते थे और बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
इस मामले को लेकर एंटी ऑटो थेफ्ट के इंचार्ज रोहताश ने बताया कि आरोपियों ने एक सप्ताह के अंदर ही एक बुलेट को चोरी किया था। उनके कब्जे से कुल पांच बाइके बरामद हुई है। जिन लोगों की ये गाड़ियां है उन्हें सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़ गए आरोपी नशे के आदी है। इसलिए बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)