नूंह हिंसा मामले में आरोपी बिट्टू बजरंगी को कोर्ट में किया गया पेश, कल पुलिस ने किया था गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 03:40 PM (IST)
नूंह (अनिल मोहानिया) : नूंह हिंसा मामले में बजरंग दल के बिट्टू बजरंगी को मंगलवार को सीआईए पुलिस तावडू ने फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था। आज नूंह सदर थाना पुलिस द्वारा उसे कोर्ट में पेश किया गया। देखने वाली बात ये है कि नूंह पुलिस कोर्ट से रिमांड लेती है या फिर बिट्टू बजरंगी को न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है।

वहीं दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने बिट्टू बजरंगी से किनारा कस लिया है। वीएचपी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘राज कुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी, जिसे बजरंग दल कार्यकर्ता बताया जा रहा है, उसका बजरंग दल से कभी कोई संबंध नहीं रहा। उसके द्वारा कथित रूप से जारी किए गए वीडियो की सामग्री को भी विश्व हिन्दू परिषद उचित नहीं मानती।‘
राज कुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी, जिसे बजरंग दल कार्यकर्ता बताया जा रहा है, उसका बजरंग दल से कभी कोई संबंध नहीं रहा। उसके द्वारा कथित रूप से जारी किए गए वीडियो की सामग्री को भी विश्व हिन्दू परिषद उचित नहीं मानती।
— Vishva Hindu Parishad -VHP (@VHPDigital) August 16, 2023

बता दें कि 31 जुलाई को नलेश्वर शिव मंदिर में एएसपी उषा कुंडू के सामने हथियार लहराए थे। जब उषा कुंडू द्वारा हथियारों को छीन लिया गया तो उन्होंने अधिकारी की गाड़ी के आगे विरोध प्रदर्शन किया था। इसी मामले पर एएसपी उषा कुंडू की शिकायत पर बिट्टू बजरंगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। नूंह सदर थाने में मुकदमा नंबर 413 कल दर्ज कर लिया था। नूंह के थाना सदर में बिट्टू बजरंगी पर आईपीसी की 148,149,332,353,186,395,397,506,25,54,59 की धाराएं लगाई गई हैं। अब बिट्टू बजरंगी को कोर्ट में पेश किया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)