पैट्रोल के दाम 63 रुपए होने पर प्रदर्शन करने वाले भाजपाई इस्तीफा क्यों नहीं देते: होशियारी लाल

punjabkesari.in Sunday, Sep 09, 2018 - 04:32 PM (IST)

सिरसा (ब्यूरो): हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता होशियारी लाल शर्मा का कहना है कि कांग्रेस के शासनकाल में पैट्रोल के 63 रुपए दाम को लेकर भाजपा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज सहित भाजपाइयों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया था। आज पैट्रोल के दाम 86 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं और इस पर भाजपाई खामोश हैं। उन्होंने मोदी सरकार को जुमलेबाजों की सरकार करार देते हुए कहा कि भाजपा के मंत्रियों एवं संतरियों को जन सरोकारों से कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाजपा दोहरे एवं दोगले चरित्र वाले लोगों का समूह है। आज पैट्रोल एवं डीजल के दाम आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गए हैं। नैतिकता और सिद्धांतों का ड्रामा करने वाले भाजपा के मंत्री अब क्यों नहीं पैट्रोल एवं डीजल के बढ़ते दाम पर इस्तीफा देते। उन्होंने कहा कि झूठे वायदे कर एवं लोगों को भ्रमित कर सत्ता में आई भाजपा अब चंद दिनों की मेहमान रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static