बिजली चोरी को लेकर किसानों पर की जा रही छापेमारी से फूटा BKU का गुस्सा, जींद में किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2022 - 03:47 PM (IST)

जींद(विजेंद्र): बिजली चोरी को लेकर किसानों पर की जा रही छापेमारी से खफा किसानों ने आज कई मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ हल्लाबोल प्रदर्शन किया। किसानों ने लघु सचिवालय में प्रदर्शन करने के बाद जिला उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। गुस्साए किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि बिजली की आड़ किसानों पर की जा रही छापेमारी को बंद किया जाए। इसी के साथ किसानों ने कहा कि उनकी मांग है कि किसानों के जले हुए ट्रांसफार्मर को 72 घंटे के अंदर बदला जाए।

 

PunjabKesari

 

किसानों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा किसानों पर छापेमारी कर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है। इसी के साथ किसानों के ट्रांसफार्मर जलने की स्थिति में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बिजली विभाग के अधिकारी किसानों के दफ्तर के चक्कर काटने के लिए मजबूर करते हैं। इसी के साथ गन्ने की कीमत को तुरंत घोषित करने, शहर की खस्ताहाल सड़कों को ठीक करने व शहर में बसों का आवागमन शुरू करने समेत कई मांगों को लेकर किसानों ने प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया है। किसानों का कहना है कि यदि 7 दिनों के अंदर प्रशासन द्वारा किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता, तो यह प्रदर्शन और बड़ा हो जाएगा।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static