नकली सीबीआई इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी से खुला ब्लाइंड मर्डर का राज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2017 - 04:59 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी):फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच बदरपुर ने जब बाइक चोरी के मामलें में एक नकली सीबीआई इंस्पैक्टर और उसके साथी को गिरफ्तार किया तो नये-नये खुलासे होते गए। ये लोग पहले बाइक को बेचकर स्वयं ही चोरी करते थे और फिर उसके इंश्योरेंश के पैसे वसूलते थे। इतना नहीं, अपने एक साथी देवेन्द्र की हत्या करके उन्होने शूटिंग रेंज में शव को फैंक दिया था। जो दिल्ली पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। इनकी गिरफ्तारी से अब इस ब्लाइंड मर्डर का राज भी खुल गया है।

पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहा राहुल और उसका साथी, जो स्वयं को सीबीआई इंस्पैक्टर बताकर न केवल फरीदाबाद के थाने- चौकियों में रोब गांठते थे। बल्कि बाइक खरीद कर उसे बेच देते थे और चोरी की रपट दर्ज कराकर उसके इंश्योरेंश का पैसा वसूलते थे। अपनी गर्ल फ्रेंड को मंहगा उपहार देने के लिए राहुल ने एक ऐसी बाइक को एक व्यक्ति को 80 हजार में बेच दिया और फिर उसे चोरी करा दिया। जब पुलिस बाइक चोरी मामलें में राहुल और उसके साथी तक पहुंची तो उनका रहस्य खुल गया। ये लोग अपने इस धंधे के गुरू देवेन्द्र की हत्या में भी संलिप्त थे। उन्होने अपनी गर्ल फ्रेंड के घर पर देवेन्द्र की हत्या करके शव को शूटिंग रेंज की पहाडियों में फैंक दिया था। जिसका रहस्य दिल्ली पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। लेकिन इनकी गिरफ्तारी से अब इस रहस्य से भी पर्दा हट गया है।पुलिस की माने तो देवेन्द्र उन्हें ब्लेक मेल कर रहा था, इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी। उन्होंने दिल्ली पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static