झज्जर की एमईटी सिटी में देश की पहली उत्पादन यूनिट लगाएगी Boditech Med

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2022 - 08:05 PM (IST)

गुरुग्राम: बोडिटेक मेड, दक्षिण कोरिया की इन विट्रो डायग्नोस्टिक सॉल्यूशंस के लिए अग्रणी आरएंडडी और मेडिकल डिवाइस बनाने वाली कंपनी,एमईटी सिटी, झज्जर में एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करेगी। बोडिटेक मेड अपनी इस नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, जो की 10,032 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली होगी, में करीब 50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। एक बार पूरी तरह से चालू होने के बाद, बोडिटेक को उम्मीद है कि आईवीडी डिवाइसेज के बाजार में 5 प्रतिशत से अधिक की बाजार हिस्सेदारी के साथ इस भारतीय बाजार से 650 करोड़ रुपये से अधिक की आय प्राप्त होगी। बोडिटेक मेड के भारत के कारोबार की बिक्री की मात्रा दक्षिण पश्चिम एशिया में महत्त्वपूर्ण है । यह दक्षिण पश्चिम एशिया में 38 प्रतिशत की औसत वार्षिक वृद्धि दर और भारत में 50 प्रतिशत की औसत वार्षिक वृद्धि दर के साथ 2015 से 2021 तक लगातार बढ़ी है।

 

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड (एमईटी सिटी), गुरुग्राम (हरियाणा) के पास एक विश्व स्तरीय ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी विकसित कर रही है। एमईटी सिटी, हरियाणा और उत्तर भारत में कंपनियों की स्थापना के लिए एक प्रमुख गंतव्य है। यूई-येओल चोई, सीईओ, बोडिटेक मेड ने कहा कि "पॉलिसी में हाल के बदलावों के बाद, भारत को अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से एक नई विनिर्माण सुविधा के निर्माण के लिए काफी उत्साहजनक समर्थन मिला है।  इसलिए  इस बाजार में प्रवेश करने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है। अगर हम व्यापार करने में आसानी, प्रोत्साहित करने वाली नीतियों और सरकार की बात करें, तो हरियाणा शीर्ष राज्यों में शामिल है । यह हमारी नई सुविधा के लिए एक उपयुक्त स्थान है, जिसे हम एमईटी सिटी में स्थापित करने के बारे में बहुत खुश हैं, जो कि उत्तर भारत के सबसे तेजी से बढ़ते बिजनेस शहरों में से एक है।’’

 

एस.वी. गोयल, सीईओ और  डब्ल्यूटीडी, एमईटी सिटी ने कहा कि ‘‘हम एमईटी सिटी में आईवीडी डायग्नोस्टिक्स उपकरण निर्माण में एक अग्रणी कंपनी के रूप में बोडिटेक मेड को पाकर बहुत खुश हैं। हमारी परियोजना न केवल सबसे तेजी से बढ़ती ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी में से एक है बल्कि वैश्विक कंपनियों के लिए एक खास पता भी है। अपने प्लग-एन-प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर और 7 देशों की कंपनियों के साथ, एमईटी सिटी आज विविध क्षेत्रों की अधिक से अधिक कंपनियों को आकर्षित करने वाला एक अग्रणी व्यावसायिक शहर है। बोडिटेक मेड के अत्याधुनिक निर्माण सेट-अप के साथ, एमईटी सिटी चिकित्सा उपकरणों के निर्माण के लिए भी एक अग्रणी स्थान बन जाएगा। जैसे-जैसे भारत आगे बढ़ेगा, हम दक्षिण कोरिया की और कंपनियों को भारत आने और अपने संचालन की स्थापना के लिए झज्जर में एमईटी सिटी को अपना नया पता बनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।’’

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static