बोलेरो और टाटा मैजिक गाड़ी की आमने सामने की टक्कर,1 व्यक्ति की मौत, 1 दर्जन घायल

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 10:24 AM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ में एक महिंद्रा बोलेरो गाड़ी और टाटा मैजिक सवारी गाड़ी की आमने सामने की जोरदार टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा अलसुबह बहादुरगढ़-खरखोदा मार्ग पर निलोठी गांव के पास हुआ। जहां निलोठी गांव से करीब एक दर्जन लोग टाटा मैजिक गाड़ी में सवार होकर ड्यूटी जाने के लिए घर से निकले थे। यह सभी बहादुरगढ़ की पारले फैक्ट्री में काम करते हैं। जब इनकी गाड़ी गांव से बाहर निकली तो सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी से इनकी जोरदार टक्कर हो गई।
PunjabKesari
टक्कर इतनी भयानक थी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं करीब एक दर्जन लोग इस दुर्घटना में घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए राहगीरों की मदद से पहले बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल लाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। वही मृतक की पहचान निलोठी गांव निवासी अनूप के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही मृतक के पोस्टमार्टम की कार्रवाई बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static