मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने लिया यू टर्न; नहीं छोड़ेंगे राजनीति का मैदान, हरियाणा की इस सीट से लड़ेंगे 2024 का चुनाव

punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2023 - 03:02 PM (IST)

रेवाड़ीः ओलंपियन मुक्केबाज व कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह के ट्वीट ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी। विजेंद्र ने इस ट्वीट से राजनीति छोड़ने के संकेत दिए थे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि “राजनीति को राम-राम भाई”। हलांकि अब उन्होंने यूं टर्न ले लिया है। विजेंद्र ने कहा कि कहा कि राम- राम का मतलब संन्यास नहीं है। हम सब आपस में राम-राम करते हैं। ऐसे ही मैंने राजनीति को राम-राम किया है। इसे राजनीति छोड़ना न समझा जाए।

हम खिलाड़ियों के साथ खड़े हैंः विजेंद्र सिंह

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिसार, भिवानी, सोनीपत या कहीं और से भी चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी मुझे सौंपती है तो मैं उसके लिए तैयार हूं। इस दौरान उन्होंने कुश्ती की दुनिया में संजय सिंह की जीत व साक्षी मलिक सन्यास से आए भूचाल को लेकर कहा हम खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि खेल जगत पहलवान साक्षी मलिक के संन्यास से परेशान है। हम हर स्टेडियम और हर अखाड़े में जाएंगे। वहां खिलाड़ियों से महिला सुरक्षा, एथलीटों के रोजगार के बारे में बात करेंगे। हम उनके साथ खड़े रहेंगे।

 दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं विजेंद्र

वहीं बता दें कि विजेंद्र सिंह कांग्रेस के टिकट पर दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। हलांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। विजेंदर सिंह जाट समुदाय से आते हैं। उन्होंने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इतना ही नहीं, एशियन गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

भिवानी लोकसभा से चुनाव लड़ सकते हैं विजेंद्र

इसके पूर्व विजेंदर सिंह हरियाणा के भिवानी से कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि यह फैसला पार्टी करेगी। इसके बाद उनकी आम आदमी पार्टी में शामिल होने की भी चर्चाएं शुरू हो गई थीं। हलांकि अभी तक ऐसा नहीं हुआ है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static