वोटों का बहिष्कार: मांगे पूरी करने की मांग, वरना नहीं डालेंगे वोट

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2019 - 09:53 AM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती): हरियाणा में छठें चरण में हो रहे लोकसभा चुनाव का मतदान प्रदेश की दस की दस सीटों पर आज सुबह सात बजे से मतदान। वहीं रेवाड़ी जिले की कोसली विधानसभा का यह गांव रोहतक लोकसभा में आता है। लेकिन यहां के लोगों ने वोटों को लेकर बहिष्कार किया है। लोगों का कहना है, जब तक हमारी मांगे नहीं पूरी की जाएंगी तब तक हम वोट नहीं डालेंगे। वहीं ग्राम पंचायत का कहना है कि हमने अपनी जमीन दी है।

उसके बावजूद गांव के नाम से नगर परिषद का की बिल्डिंग का नाम कोसली गांव के नाम पर रखा जा रहा है। गांव भाकली की सरपंच रुखसाना ने बताया कि ऐसा पहली बार नही हो रहा पहले भी फ्लाई ओवरब्रिज का नामकरण कोसली के नाम से ही रखा गया जबकि इसमें भी जमीन गांव भाकली की ही थी।

हमने एक अंडरपास की भी मांग की हुई है जबकि इस अंडरपास कि गांव को बहुत ज़रूरत होने के बाद भी प्रशासन ने उनकी इस मांग को पूरा नही किया। इन सब बातों से नाराज गांव भाकली के लोगों ने आज वोट नही डालने का निर्णय लिया हुआ है। अभी तक गांव में बने दो बूथों संख्या 12 व 13 पर एक भी वोट पोल नही हुआ है। प्रशासन लोगों को समझाने का प्रयास कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static