राजस्थान रोडवेज बस की ब्रेक हुई फेल, आगे खड़े ट्रक में मारी टक्कर, घटना में चालक की मौत, 25 लोग घायल
punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 07:17 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद पृथला के गांव भगोला देवली मोड़ के पास बल्लभगढ़ से सवारियां लेकर राजस्थान भरतपुर जा रही राजस्थान रोडवेज बस रोड पर खड़े ट्रक में जा टकराई। जिसके चलते बस में बैठे करीब 25 लोग घायल हो गए। जिसमें महिला बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए काशी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया,जहां इलाज के दौरान के दौरान चालक ने दम तोड़ दिया।
बता दें कि राजस्थान रोडवेज बस आज बल्लभगढ़ से सवारियां लेकर राजस्थान भरतपुर जा रही थी। तभी अचानक पृथला के भगोला गांव के पास बस के ब्रेक फेल हो गया। उसकी वजह से रोड पर खड़े ट्रक में जा टकरा कर हादसे की शिकार हो गई। हादसे में 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं जाच अधिकारी सुनील का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रक को कब्जे में लिया। फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)