बीएसएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 12:32 PM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो): सैक्टर-32 में रहने वाले एक बीएसएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वीरवार रात को तबीयत खराब होते ही उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है। वह दिल्ली के सीजीओ काम्पलेक्स ड्यूटी करता था। जानकारी के मुताबिक मृतक नरेन्द्र सिंह पुत्र अभय सिंह गांव सयाना जिला महेन्द्रगढ़ का मूल निवासी है।

जो सेक्टर-31 स्थित मकान नंबर 1300 में अपने भाई के साथ रहता था। बीती रात उसकी तबीयत खराब होने लगी जिसके बाद उसके भाई योगेन्द्र सिंह उसे आराम करने की सलाह देकर किसी काम से दिल्ली चले गए। जिसके बाद आधी रात को उसकी तबीयत और बिगड़ गई और आधी रात को तकरीबन 2:15 मिनट पर उसे हार्ट अटैक आ गया।

जिसके बाद आनन-फानन में उसे मेदांता अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं जांच के लिए उसे मेहरौली रोड स्थित जिला शव गृह पहुंचाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह को हार्ट अटैक बताया गया। मृतक का भाई योगेन्द्र सिंह सैक्टर-32 में पीज हाउस चलाता है जहां पर उसका भाई नरेन्द्र भी रहता था। पोस्टमार्टम प्रभारी दीपक माथुर ने बताया कि नरेन्द्र की मौत हार्ट अटैक से हुई है। बताया जाता है कि बीते कुछ समय से नरेन्द्र की तबीयत खराब रहती थी जिसे लेकर कई बार वह अपने परिजनों का बता भी चुका था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static